शनिवार, 30 अक्टूबर 2010

पंचायते

गाँधी का सपना पंचायती राज व्यवस्था, साकार होते दिख रहा है उत्तर प्रदेश के चुनावो में ?
गाँधी का दार्शनिक अराजकतावाद , बदल कर वास्तविक अराजक स्तिथी में दिखाई दे रहा है ,
गाँधी-लाक जयादा सही हैं या हाब्स- नेहरु.

रविवार, 17 अक्टूबर 2010

गोरखपर जिंदा है क्या ?

गोरखपुर में जापानी बुखार से इस साल ५०० से अधिक बच्चे मर चुके हैं,
पिछले ३० सालो में ५००० से अधिक मर चुके और ५०००० से अधिक विकलांग हो चुके हैं ।
हमारी खुद की चुनी हुई सरकार इतनी संवेदनहीन कैसे हो सकती है?