शुक्रवार, 23 अगस्त 2013

monetary policy

केंद्रीय बैंक की मौद्रिक नीति से मै पिछले ५-६ सालो से सहमत नहीं रहा हूँ। ।रुपये की गिरती कीमत का लाभ भी हमारे देश को नहीं मिलने वाला क्यूंकि महंगी मौद्रिक नीति के कारण  लोगो ने अपनी निवेश योजनाएँ पहले से स्थगित कर रखी  है.…. सीमित उत्पादन निर्यात को प्रोत्साहित नहीं कर सकता। 

शुक्रवार, 14 जून 2013

INTERNET AND PRIVACY

अमेरिका ने पुरे विश्व के नागरिको के निजता के अधिकार का उल्लंघन किया है.... लोकतंत्र के निर्यात का ढिंढोरा पीटने वाला अमेरिका राष्ट्र के नाम पर किसी भी कार्यवाही को उचित बता सकता है… हिटलर और मुसोलनी भी यही करते थे ..संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद् में अमेरिका के खिलाफ प्रस्ताव लाया जाना चाहिए ....

बुधवार, 3 अप्रैल 2013

UPSC

UPSC ने अपने आमूलचूल बदलावों को वापस ले लिया .... नुकसान फिर से हिंदी माध्यम वालो का हुआ .... २-२. ५  हजार कापियां फिर  से चेक नहो होंगी .... क्यूंकि इतने तो अंग्रेजी में फिर फेल हो जायेंगे ... अंग्रेजी के नंबर जुड़ने से छात्रों को नुकसान कम था . पहले भी GS के दितीय पेपर में छात्र १ ० ० no तक के प्रश्न छोड़ आते थे .इसका विरोध छात्रों ने कम किया राजनीतिज्ञों ने ज्यादा . खासकर हिंदी के न्यूज़ चेनलो ने ज्यादा .