बुधवार, 9 फ़रवरी 2011

सामूहिक बलात्कार

रेप एक ऐसा गुनाह है जो बार बार औरत को सजा देता है .कुछ तर्कों के कारन गुनाहगार को मृत्युदंड नहीं दिया जा सकता . आजकल जिस तरह उत्तर प्रदेश में गेंग रेप की घटनाए बढ़ी हैं आम इंसान हिल गया है .
स्थिती इतनी बुरी है की औरते मरना बेहतर समझ रही हैं बजाए police के पास जाने या समाज में रहने के , यह सिर्फ औरत के शरीर साथ हुआ अपराध नहीं बल्कि औरत की गरिमा और सम्मान के प्रति भी अपराध है , यह सामाजिक अपराध भी है हमारी सरकार इतना तो कर सकती है की ऐसे मामलो की सुनवाई फास्ट ट्रैक अदालतों में हो और सख्त सजा दी जाए .IPC में भी बदलाव हो ।

सोमवार, 7 फ़रवरी 2011

SEX REVOLUTION IN INDIAN VILLAGES ..

आजकल उच्च वर्ग अपनी इज्जत सँभालने में लगा है खासकर जिनके घरो में १२-२० वाले बच्चे हैं , लेकिन क्यों ? कभी उच्च वर्ग के युवा निम्न वर्ग की औरतो पर एकाधिकार समझते थे (आज भी कहीं कहीं ऐसा है ).आज आर्थिक विकास तथा आरक्षण के कारण( पंचायतो , कालेजो ) निम्न वर्ग के युवा की पहुच उच्च वर्ग के घरो तक आसान है और आजकल वह किस्से सुनाने में व्यस्त हैं । श्री लाल शुक्ल राग दरबारी में जो बात कह गए वह आज मेट्रो से लेकर गाव तक एक जैसी दिखती है .